"मुझे भरोसा है कि एशेज सीरीज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी"

Rahul
सरकार, बोर्ड, खिलाड़ी और हर कोई चाहता है कि यह सीरीज हो - शेन वॉर्न
सरकार, बोर्ड, खिलाड़ी और हर कोई चाहता है कि यह सीरीज हो - शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है कि आगामी एशेज में कोई रूकावट आएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एशेज टेस्ट सीरीज की तारीखों का पहले ही ऐलान कर दिया था, जिसकी शुरुआत 8 दिसंबर से ब्रिसबेन टेस्ट से होगी। ऑस्ट्रेलिया में सख्त क्वारंटाइन नियमों के कारण एशेज सीरीज से इंग्लैंड टीम (England) के खिलाड़ी अपना नाम वापस ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी को भी कैसी भी रियायत नहीं दी जायेगी।

शेन वॉर्न ने इन सभी कारणों के बाद भी कहा कि मुझे भरोसा है कि एशेज सीरीज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मुझे पूरा भरोसा है कि एशेज सीरीज आगे जरुर होगी। मुझे लगता है कि सरकारें, बोर्ड, खिलाड़ी और हर कोई चाहता है कि यह सीरीज हो। वे बस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे वहां अपने परिवार कैसे रख सकते हैं। क्योंकि आगामी समय में एशेज से पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल में हिस्सा लेना है और इस दौरान सभी लम्बे समय तक बाहर रहेंगे।'

शेन वॉर्न ने इंग्लैंड टीम को मिल रही सुविधा को लेकर बताया कि, 'मैं एक 4x3 मीटर के कमरे में था, जिसमें कोई खिड़कियां नहीं थीं और मुझे अपने दरवाजे के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन जो मैं सुन रहा हूं, इन लोगों को एक पूल और गोल्फ कोर्स के साथ एक रिसॉर्ट मिला है। यह उन सभी के लिए छुट्टी की तरह लगता है। मुझे उस क्वारंटाइन को करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। उम्मीद है कि यह खिलाड़ियों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करेगा और जहाँ तक मैं देख रहा हूँ नवम्बर-दिसंबर तक सभी को वैक्सीन लग जाएगी और सब कुछ खुल जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 एशेज टेस्ट मैच खेले जायेंगे जिसमें एक डे-नाईट टेस्ट होगा। यह सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 14-18 जनवरी को खेला जायेगा। इसके अलावा महिला एशेज सीरीज भी इस दौरान खेली जाएगी जिसमें एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul