दूसरे दिन का अंतिम सेशन बारिश से प्रभावित, आज का बचा हुआ खेल रद्द, भारत का स्कोर 125/4

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारत (India) के पहले टेस्ट (ENG vs IND) का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। तीसरे सेशन में लगातार बारिश के कारण खेल को अंत में रद्द करना पड़ा। पहली पारी में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है। केएल राहुल 57 और ऋषभ पन्त 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारत इंग्लैंड से 58 रन पीछे है।

दूसरे दिन की शुरुआत से भारतीय ओपनरों ने बेहतरीन तकनीक दर्शाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। हालांकि विकेट में मदद है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय दिया। शुरुआत में संभालकर खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कमजोर गेंदों पर चौके जड़े। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की भागीदारी की। लंच से कुछ समय पहले रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रॉबिन्सन ने अपना शिकार बनाया। रोहित के आउट होने पर लंच का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम का स्कोर 97/1 रहा और केएल राहुल 48 पर नाबाद रहे।

दूसरे सेशन में लंच के बाद खेल शुरू होने पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। चेतेश्वर पुजारा (4) और विराट कोहली (0) को जेम्स एंडरसन ने लगातार गेंदों पर आउट कर भारतीय टीम को पीछे धकेल दिया। अजिंक्य रहाणे से उम्मीदें थी लेकिन वह 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि केएल राहुल एक छोर से रन बना रहे थे और अर्धशतक जड़ने के बाद भी टिके रहे। इस बीच बारिश से खेल रोका गया। उस समय कुल स्कोर 125/4 रहा। राहुल 57 और पन्त 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चाय का समय घोषित कर दिया गया।

तीसरे सेशन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इस दौरान एक ओवर का खेल भी नहीं हो पाया। दो बार खेल शुरू हुआ लेकिन तुरंत बारिश के कारण वापस कवर्स बुलाने पड़े। इसके बाद तेज बारिश को देखते हुए दिन का खेल रद्द कर दिया गया। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है। केएल राहुल 57 और ऋषभ पन्त 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। एंडरसन ने 2 और रॉबिन्सन ने 1 विकेट झटका।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 183/10

भारत पहली पारी: 125/4

Quick Links