रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर के डेब्यू पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दी

Rahul
श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं (Photo : IPL/BCCI)
श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं (Photo : IPL/BCCI)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ट्विटर पर टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनके टेस्ट डेब्यू को लेकर शुभकामनाएं देकर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को उनकी पहली टेस्ट कैप प्रदान की। श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं।

मैच से पहले कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस बार की पुष्टि की थी कि श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे और आज सुनील गावस्कर के हाथों उन्हें डेब्यू टेस्ट मैच की कैप भी दी गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस शानदार पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। आईपीएल में श्रेयस अय्यर के कोच रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है और लिखा कि, 'पिछले कुछ वर्षों से आपने जो भी मेहनत की है उसके लिए आप हक़दार हैं और यह तो आपकी अभी शुरुआत है। आप पर गर्व है श्रेयस अय्यर।'

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के जबरदस्त आंकडें

श्रेयस अय्यर ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन उनको टेस्ट कैप हासिल करने के लिए 4 साल इंतजार करना पड़ा। मुंबई के लिए खेलने वाले 26 वर्षीय बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 54 मैचों में 52.18 की औसत से 4592 रन बनाए हैं। अय्यर ने नाबाद 202 रन के साथ 12 प्रथम श्रेणी शतक लगाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए ही उनको डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।

केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर के बीच में किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिलना था लेकिन आंकड़ों को देखते हुए अय्यर को पहला मौका दिया गया है।

Quick Links