विराट कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताई सबसे यादगार पारी  

रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट खास उपलब्धि हासिल करेंगे
रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट खास उपलब्धि हासिल करेंगे

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) मोहाली टेस्ट (IND vs SL) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने को तैयार हैं। इस टेस्ट मैच में उतरते ही कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियौं की सूची में शामिल हो जायेंगे, जिन्होंने भारत के लिए सौ टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है। उनके 100वें टेस्ट को लेकर काफी उत्साह है और चारों तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर जा रही है। आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे एक शानदार उपलब्धि बताई।

अब तक भारतीय टीम के लिए 11 दिग्गजों ने सौ टेस्ट मैच खेलनी की उपलब्धि हासिल की है और विराट इस लिस्ट में जुड़ने वाले 12वें खिलाड़ी होंगे।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये रोहित शर्मा ने कहा,

विराट के लिए यह एक लम्बा और शानदार सफर रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में बहुत ही अच्छा किया, जिस तरह से टीम आगे बढ़ रही है, उसमें बहुत सी चीजें बदली हैं। यह एक खास सफर रहा है और आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा। हम निश्चित रूप से इसे खास बनाना चाहते हैं, उम्मीद करते हैं कि हम पांच दिन अच्छा क्रिकेट खेलें।

2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी पारी को बताया सबसे ख़ास

रोहित शर्मा ने आगे विराट की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज जीत को भी खास बताया। हालाँकि उन्होंने बल्लेबाज के रूप में विराट की 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी पारी को यादगार बताया। उन्होंने कहा,

एक टीम के रूप में, मुझे याद है कि हमने ऑस्ट्रेलिया में 2018 का दौरा जीता था। मेरी पसंदीदा विराट पारी 2013 में स्टेन, मोर्कल, कैलिस के आक्रमण के खिलाफ शतक बनाने की है। यहां तक कि 2018 में पर्थ में उनका शतक भी लेकिन यह मेरा पसंदीदा है।

आपको बता दें कि 2013 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जोहानसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 119 रन बनाये थे। वहीँ दूसरी पारी में शतक से चार रन दूर रह गए और 96 रन बनाकर आउट हुए थे।

Quick Links