रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, क्या सौरव गांगुली की बात को किया नजरअंदाज?

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है। उनकी पीठ में परेशानी है और इसकी वजह से वे गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। वे वापसी के लिए फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही खेलते नजर आएंगे। लेकिन हार्दिक ने अब रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) में नहीं खेलने का फैसला किया है। 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए घोषित बड़ौदा की टीम में उनका नाम नहीं है। हार्दिक ने सफेल गेंद की क्रिकेट पर फोकस करने के लिए यह फैसला किया है।

कुछ दिन पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि वे पांड्या के रणजी ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। गांगुली ने यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पांड्या टूर्नामेंट में भी कुछ ओवर फेंकेंगे। गांगुली ने द हिंदू से कहा था,

हार्दिक चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक ब्रेक दिया गया था ताकि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रख सकें। मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें शुरुआत में कुछ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह अधिक से अधिक ओवर गेंदबाजी करेंगे और उसका शरीर मजबूत होगा।

श्रीलंका सीरीज से वापसी कर सकते हैं हार्दिक

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 13 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। रणजी ट्रॉफी के लिए केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है। विष्णु सोलंकी टीम के उपकप्तान होंगे।

रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम:

केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी, प्रत्यूष कुमार, शिवालिक शर्मा, कुणाल पांड्या, अभिमन्युसिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबासफिखान पठान (विकेटकीपर), अतित शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयब सोपरिया , कार्तिक काकड़े, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्स्निल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar