"एक नहीं बल्कि दो टर्निंग प्‍वाइंट के कारण पंजाब ने चेन्‍नई को हराया", मयंक अग्रवाल का बयान

मयंक अग्रवाल ने कहा कि अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा दोनों ने शानदार गेंदबाजी की
मयंक अग्रवाल ने कहा कि अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा दोनों ने शानदार गेंदबाजी की

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने जीत की पटरी पर लौटते हुए सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को 11 रन से मात दी। वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 187/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 176/6 का स्‍कोर ही बना सकी।

बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। टॉस के बारे में बात करते हुए जीत से उत्‍साहित पंजाब के कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने कहा, 'वैसे, तो टॉस मायने नहीं रखता, लेकिन हम कुछ टॉस जीतना पसंद जरूर करेंगे। जब शुरूआत से ही मैच का पीछा करना होता है तो मुश्किल होती है।'

मयंक अग्रवाल से पूछा गया कि मैच का टर्निंग प्‍वाइंट क्‍या था। इस पर पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की। मुझे उसे श्रेय देना चाहिए। पूरे सीजन में वो मुश्किल समय में खड़ा रहा और कड़े ओवर डाले।'

मयंक ने आगे कहा, 'अर्शदीप हमेशा तैयार रहता है और कहता है कि मुझे गेंदबाजी दो। तो वो हमारे लिए शानदार रहा है। रबाडा भी शानदार रहे।'

पंजाब के कप्‍तान ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की तारीफ करते हुए कहा, 'रबाडा ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्‍होंने गायकवाड़ और रायुडू के विकेट लिए और वो समय बेहद महत्‍वपूर्ण था। मैं वाकई बता नहीं सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि इन दोनों ने गेंद से हमारे लिए मैच बदला।'

मयंक अग्रवाल ने लंबी बाउंड्री के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'सिर्फ कप्‍तान ही नहीं, एक टीम के रूप में भी स्‍मार्ट होकर लंबी बाउंड्री का उपयोग करना चाहेंगे। आप चाहेंगे कि विरोधी टीम बाउंड्री की लंबी साइड जितना ज्‍यादा हो सके, रन बनाए क्‍योंकि ऐसे में उन्‍हें आउट करने का मौका बढ़ जाता है और इससे फर्क पड़ता है।'

मयंक अग्रवाल ने आगे कहा, 'एक बल्‍लेबाज के रूप में आपको उन गेंदों को चुनने की जरूरत है, जिसे आप बाउंड्री के बाहर पहुंचा सके क्‍योंकि आप जानते हैं कि अगर आपके शॉट पर टाइमिंग बिगड़ा या विरोधी बल्‍लेबाज बल्‍ले के बीचों-बीच शॉट मारने में कामयाब हुआ तो आप जो चाहते हैं, शायद वैसा नतीजा मिले।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel