IPL 2022 से पहले फैंस को देखने को मिला आंद्रे रसेल का फॉर्म, वीडियो हुआ हिट

कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले कड़ी ट्रेनिंग कर रही है। टीम के स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच से पहले अभ्‍यास सत्र में नेट्स पर बल्‍लेबाजी करते हुए देखा गया।

केकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर नेट सेशन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस छोटी सी क्लिप में रसेल लंबे-लंबे शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

केकेआर ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'जब केकेआर एडमिन को आंद्रे रसेल को अपनी चीज करते हुए देखने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सीट मिले।'

याद दिला दें कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले आंद्रे रसेल को केकेआर ने रिटेन किया था। ऑलराउंडर ने अपने धाकड़ प्रदर्शन से इतने सालों में टीम की सफलता में उम्‍दा योगदान दिया है। इस साल टीम को सफल होने के लिए आंद्रे रसेल से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

पिछले सीजन में रसेल ने 10 मैच खेले, जिसमें 152.50 के स्‍ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे। यह ध्‍यान देने वाली बात है कि सीएसके के खिलाफ लीग मैच से पहले रसेल को ग्रेड 2 हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। जहां वो टूर्नामेंट के दौरान चोट से उबर गए थे, लेकिन अनुभवी बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के कारण उन्‍हें नजरअंदाज किया गया था।

पहले मैच में होगा गत चैंपियन से सामना

आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में होगी। उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा।

केकेआर को मुंबई इंडियंस, राजस्‍थान रॉयल्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। श्रेयस अय्यर को सीजन के लिए कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है।

आईपीएल 2022 के लिए केकेआर का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), पैट कमिंस, नितिश राणा, शिवम मावी, शेल्‍डन जैक्‍सन, अजिंक्‍य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख दार, चमिका करुणारत्‍ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजित तोमर, सैम बिलिंग्‍स, एलेक्‍स हेल्‍स, रमेश कुमार, मोहम्‍मद नबी, अमान खान और उमेश यादव।

Quick Links

Edited by Vivek Goel