"आप एक बड़े राजा हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके सैनिक कमजोर हैं तो आप युद्ध हार जाएंगे" - MI के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रिया 

मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा
मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (MI) को अपने शुरूआती तीनों मैचों में हार मिली है और इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक शक्तिशाली राजा बताया और उनकी टीम की तुलना कमजोर सैनिकों से की।

पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 161/4 का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर एक समय 101/5 के स्कोर पर थी लेकिन यहाँ से पैट कमिंस की 15 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी की बदौलत 16 ओवर में ही 162/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।

स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके स्ट्रेट टॉक' पर यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित अपनी टीम के लिए कुछ कर सकते हैं, कैफ ने कहा कि यह मुश्किल लग रहा है क्योंकि उनके पास इस बार अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। रोहित को लेकर उन्होंने कहा,

मैं रोहित शर्मा को एक लीडर के रूप में बहुत अधिक आंकता हूं लेकिन एक कप्तान कितना भी बड़ा क्यों न हो, बिना खिलाड़ियों के वह कुछ नहीं कर सकता। आप बड़े राजा हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके सैनिक कमजोर हैं तो आप युद्ध हार जाएंगे।

आईपीएल 2022 में मुंबई के खराब प्रदर्शन के लिए कैफ ने नीलामी योजना को भी जिम्मेदार ठहराया, खासकर गेंदबाजों को चुनने के मामले में। उन्होंने कहा,

मुंबई के गेंदबाजों का स्किल लेवल इस सीजन में उतना ऊंचा नहीं है। नीलामी में चुनी गई टीम उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी। चुने गए गेंदबाजों को देखिए। बहुत ज्यादा टीमों ने डेनियल सैम्स और बेसिल थम्पी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। टायमल मिल्स पहले आरसीबी के साथ थे लेकिन उन्होंने भी उन्हें रिलीज कर दिया। बुमराह पर काफी दबाव है। उन्होंने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मुझे लगता है कि कुल स्कोर बहुत कम था। उन्हें 180 तक पहुंचना चाहिए था, जो एक पार स्कोर है।
youtube-cover

वे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएंगे - मोहम्मद कैफ

कैफ का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम को अब अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना होगा। उन्होंने कहा कि टीम पहले भी इस तरह की स्थिति से बाहर निकल चुकी है लेकिन इस बार अन्य सीजन की तुलना में चीजें आसान नहीं हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

वे बेंच पर मौजूद कुछ प्रतिभाओं को देखेंगे। MI ने पहले भी पांच-छह मैच हारकर आईपीएल जीता है। इसलिए वे हार नहीं मानेंगे और लड़ते रहेंगे। वे अच्छी लय को हासिल करने को देखेंगे लेकिन दबाव अधिक होगा। पिछले सीजन में टीमों ने छह से सात गेम जीतकर क्वालीफाई किया था। लेकिन अब एक टीम को टॉप चार में जगह बनाने के लिए आठ से नौ मैच जीतने होंगे, इसलिए यह एक अतिरिक्त चुनौती है।

Quick Links