दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच जीतने पर कीवी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

नील वेगनर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हराना टीम का लक्ष्‍य है
नील वेगनर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हराना टीम का लक्ष्‍य है

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने पहले टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को एक पारी और 276 रन के विशाल अंतर से हराया। न्‍यूजीलैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) और टिम साउदी (Tim Southee) रहे। मगर प्रीटोरिया में जन्‍में नील वेगनर (Neil Wagner) ने भी अपनी भूमिका निभाई और गेंद के साथ तीन विकेट तथा बल्ले के साथ 49 रन बनाये।

न्‍यूजीलैंड की टीम की कोशिश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्‍ट सीरीज जीत पर है। वेगनर ने स्‍पष्‍ट किया है कि उनकी टीम हर हाल में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में मात देना चाहती है। कीवी गेंदबाज ने कहा कि यह सीरीज जीत किसी अन्‍य सीरीज जीत से अलग नहीं होगी।

वेगनर ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की गुणी टीम है और निश्चित ही हम उन्‍हें सीरीज में मात देना चाहते हैं। वह हमेशा से शानदार ईकाई रही है। लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं क्‍योंकि मेरा जन्‍म वहां हुआ। मगर मैं यहां 14 साल से रह रहा हूं, तो इसके बारे में मैं ज्‍यादा नहीं सोचता हूं या ज्‍यादा महसूस नहीं करता हूं। मैं संभवत: इस टीम के दो या तीन लोगों को ही जानता हूं। तो जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी, यह उससे बहुत अलग टीम है।'

वेगनर ने आगे कहा, 'किसी भी टीम को हराने से हमे खुशी मिलेगी। इंग्‍लैंड को हमने पहली बार हराया, पता नहीं कितने सालों में। कुछ महीने पहले हमने बांग्‍लादेश को देखा कि उन्‍होंने अपनी परिस्थितियों में किस तरह खेला। किसी भी टीम के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट खेलना मुश्किल है। हर जीत आपके लिए खजाना होती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट की जीत भी विशेष रही, लेकिन यह किसी अन्‍य टीम की तरह अलग नहीं है।'

भविष्‍य में भी ऐसा करना चाहूंगा: नील वेगनर

न्‍यूजीलैंड ने पहली विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके बाद नई डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में उसकी शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। भारत के हाथों कीवी टीम को 1-0 की शिकस्‍त मिली। फिर बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। मगर न्‍यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्‍ट में मात दी। इस मै

नील वेगनर ने इस मुकाबले में 56 गेंदों में 49 रन बनाये। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए वेगनर ने कहा, 'मैंने आक्रामक पारी खेलने की कोशिश की। मेरा मानना था कि तेजी से रन बनाकर मैच उनसे दूर ले जाऊं। बल्‍ले पर गेंद काफी अच्‍छी तरह आ रही थी और उम्‍मीद करता हूं कि भविष्‍य में भी टीम के लिए इस तरह योगदान दूं। मुझे बल्‍लेबाजी करना काफी पसंद है।'

Quick Links