WTC Final: भारत के खिलाफ मैच से पहले साउथैम्‍प्‍टन पहुंची न्‍यूजीलैंड की टीम

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की टीम साउथैम्‍प्‍टन पहुंच गई है। न्‍यूजीलैंड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक छोटी क्लिप पोस्‍ट की है, जिसमें कीवी खिलाड़ी होटल के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। न्‍यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में मात दी है और इससे उसका विश्‍वास बढ़ा हुआ है।

न्‍यूजीलैंड ने 22 साल में पहली बार इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीती। कीवी टीम ने दूसरा व अंतिम टेस्‍ट 8 विकेट से जीता था। न्‍यूजीलैंड की टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर-1 टेस्‍ट टीम बनकर उतरेगी। ताजा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है।

न्‍यूजीलैंड को उम्‍मीद होगी कि उसके स्‍टार बल्‍लेबाज और कप्‍तान केन विलियमसन 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल से पहले फिट हो जाएं। विलियमसन को बाएं हाथ की कोहनी में चोट है, जिसकी वजह से वह इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं ले सके थे।

हमें अपना अच्‍छा फॉर्म जारी रखने की उम्‍मीद: ट्रेंट बोल्‍ट

कई लोगों ने कहा कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए न्‍यूजीलैंड की टीम बेहतर है। कीवी टीम का विश्‍वास इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में हराकर बढ़ा है। मगर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट इसके बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते और उन्‍होंने कहा कि फाइनल से पहले दो टेस्‍ट खेलना इतना मायने नहीं रखता।

बोल्‍ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह ज्‍यादा गिना जाएगा। अच्‍छी तैयारी, और कुछ मैच खेलना सभी के लिए अच्‍छा रहा। अब पूरा ध्‍यान आगे के सप्‍ताह पर है। इसका इंतजार नहीं कर सकते। उम्‍मीद है कि हम अपना अच्‍छा फॉर्म जारी रखने में कामयाब होंगे।'

ट्रेंट बोल्‍ट को उम्‍मीद है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़‍ियों के साथ उनकी मस्‍तीभरी थोड़ी लड़ाई होगी। दोनों टीमें कोविड-19 नियमों के कारण इस समय आपस में बातचीत नहीं कर सकती हैं।

तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह थोड़ा अलग मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस और आईपीएल के हमारे कुछ साथी आमने-सामने होंगे। मैंने अपने किसी मुंबई इंडियंस के साथी को नहीं देखा तो उम्‍मीद है कि कुछ नोंकझोंक और हंसी जरूर बदलेगी।'

ट्रेंट बोल्‍ट ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में 6 विकेट लिए थे, जिनकी न्‍यूजीलैंड की दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर जीत में अहम भूमिका रही।

Quick Links

Edited by Vivek Goel