'WTC Final हारने के बावजूद विराट कोहली पर कप्‍तानी का दबाव नहीं'

विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा का मानना है कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली पटौदी ट्रॉफी (IND vs ENG) में कप्‍तानी के दबाव में बिलकुल भी नहीं होंगे। खोड़ा ने कारण बताया कि कोहली को चुनौती देने के लिए कोई दावेदार नहीं है क्‍योंकि विभिन्‍न प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है।

इंग्‍लैंड के खिलाफ बुधवार को शुरू हुई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज विराट कोहली और उनकी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण है। कोहली ने लंबे समय से शतक नहीं जमाया और इसके अलावा विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्‍हें करारी शिकस्‍त भी मिली।

अब सभी की नजरें विराट कोहली की दमदार वापसी पर टिकी है ताकि भारतीय टीम संघर्षरत इंग्‍लैंड को मात दे सके।

गगन खोड़ा ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में कहा, 'टीम की कप्‍तानी करने के लिए कोई और व्‍यक्ति नहीं है। मेरे ख्‍याल से विराट कोहली ने शानदार काम किया है। अगर आप उसके रिकॉर्ड्स को देखें, तो तीनों प्रारूपों में वह शानदार रहा है। मुझे नहीं लगता कि कप्‍तानी के संबंध में विराट कोहली पर किसी प्रकार का दबाव होगा। वह आगामी सालों में टीम का कप्‍तान बना रहेगा।'

खोड़ा ने आगे कहा, 'उसकी बल्‍लेबाजी की बात है, तो वह इंसान है। आपको उसे कुछ अनुम‍ति देनी होगी। कुछ खराब समय होता है। वो उससे उबर जाएगा। वह कड़ी मेहनत करने वाला लड़का है और मुझे लगता है कि वो इंग्‍लैंड में अच्‍छा प्रदर्शन करेगा।'

रहाणे-पुजारा पर बहुत दबाव: खोड़ा

वैसे कप्‍तान विराट कोहली अकेले नहीं, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा भी अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मगर रहाणे और पुजारा की चिंता यह है कि युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने को तैयार खड़े हैं।

गगन खोड़ा का मानना है कि रहाणे और पुजारा दोनों दबाव में हैं। मगर उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि दोनों के पास अनुभव है और वह इस मुश्किल दौरे पर सफल होंगे। खोड़ा ने कहा, 'ऐसा होता है। अगर आपकी दो या तीन सीरीज खराब होती है तो आप जानते हैं कि खिलाड़ी दबाव में होता है। यह मायने नहीं रखता कि आप कितने समय तक खेल चुके हैं। यह रहाणे और पुजारा के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण सीरीज है, लेकिन अनुभव को देखा जाए तो मेरे ख्‍याल से वह दोनों इस मुसीबत से उबर जाएंगे।'

एक खिलाड़ी जिस पर सबसे कम दबाव है, वो हैं रोहित शर्मा। भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझ रही हैं, जिसमें शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दोनों ओपनर्स शामिल हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के पास पांचों टेस्‍ट खेलने के मौके हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel