रमीज राजा ने पाकिस्‍तान सुपर लीग के अंडर-19 संस्करण की योजना का खुलासा किया

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्‍तान जूनियर लीग में विश्‍व क्रिकेट के भविष्‍य के स्‍टार्स बनेंगे
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्‍तान जूनियर लीग में विश्‍व क्रिकेट के भविष्‍य के स्‍टार्स बनेंगे

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की योजना फ्रेंचाइजी क्रिकेट को उम्र स्‍तर पर ले जाने की है। उसने पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के अंडर-19 संस्करण की घोषणा की। इसे पाकिस्‍तान जूनियर लीग (Pakistan Junior League) कहा जाएगा, यह फ्रेंचाइजी आधारित लीग होगी। यह उम्र-समूह मंच की होगी। इससे दुनियाभर के जूनियर क्रिकेटरों को पहचान मिलेगी।

पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने शुक्रवार को क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'प्रतियोगिता, अवसर और पेशेवर माहौल में युवाओं को एक्‍सपोजर देने के लक्ष्‍य से इसकी शुरूआत की जाएगी। जूनियर क्रिकेटर अपने ग्रुप में सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों से प्रतिस्‍पर्धा कर सकेंगे। उन्‍हें दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ कोचिंग मिलेगी और डगआउट में सर्वश्रेष्‍ठ इंटरनेशनल स्‍टार्स होंगे।'

रमीज राजा का लक्ष्‍य है कि इस लीग के पहले संस्‍करण की लांचिंग अगले कुछ महीनों में हो, संभवत: अक्‍टूबर में और यह पांच टीम चैंपियनशिप होगी, जिसमें प्रत्‍येक टीम में दिग्‍गज क्रिकेटर्स मेंटर होंगे।

रमीज राजा ने कहा, 'एक युवा क्रिकेटर को प्रतिभा और उत्कृष्टता के माहौल के अलावा और क्या चाहिए। हमारे पास ऐसा ड्राफ्ट सिस्‍टम है, जो युवाओं को मोटी कमाई करना सुनिश्चित करेगा। हर टीम में विव रिचर्ड्स जैसे स्‍तर के मेंटर होंगे।'

रमीज राजा के मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बोर्ड को यह पसंद आया और सभी ने इसको अपनाने में दिलचस्‍पी दिखाई है। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'इसकी योजना पिछले कुछ समय से चल रही थी। हमने दुबई में हाल ही में बैठकों में अपने आईसीसी के साथियों को इसके बारे में बताया और उन्‍होंने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्‍पी दिखाई।'

बीसीसीआई की नीति है कि वो उम्र समूह खिलाड़‍ियों को टी20 क्रिकेट की बाहरी लीग में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देता। मगर राजा ने कहा कि इस पहल में उन्‍हें कुछ अजीब नहीं दिखता है।

रमीज राजा ने कहा, 'खिलाड़‍ियों को दबाव की स्थिति में खेलने का एक्‍सपोजर मिलेगा और उन्‍हें पता चलेगा कि कैसे प्रदर्शन करना है। कैसे रन बनाना है और विकेट निकालना है। जब वो सीनियर ग्रेड क्रिकेट के लिए तैयार होंगे तो वो मैच स्थिति के आदी होंगे। हम पाकिस्‍तान जूनियर लीग में विश्‍व क्रिकेट के भविष्‍य के स्‍टार्स बनाएंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel