दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने किया टीम मैनेजमेंट का समर्थन, ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर पर लगा आरोप

Rahul
पूर्व क्रिकेटरों पर नस्ल के आधार पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया
पूर्व क्रिकेटरों पर नस्ल के आधार पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने पुष्टि की है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से जुड़े ऑफ-फील्ड मुद्दों से टीम पर किसी प्रकार प्रभाव नहीं पड़ रहा है। प्रोटियाज क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) और मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) एसजेएन (SJN) सुनवाई के फैसले के बाद सुर्खियों में हैं। पूर्व क्रिकेटरों पर नस्ल के आधार पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है। डीन एल्गर ने कहा कि हमारी टीम इन मुद्दों को किसी भी तरह से अपने ऑन-फील्ड प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करने दे सकती।

दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि, 'मेरे लिए मैदान के बाहर जो होता है वह अब मायने नहीं रखता है। एक टीम के रूप में हम इतने बुरे समय (कोविड -19 महामारी के बीच) से गुजरे हैं कि हमने अब अपनी टीम के अन्दर एक अच्छा रिश्ता तैयार किया है। हमारी टीम में सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं।'

हम अपने कोच और टीम मैनेजमेंट का समर्थन करते हैं: डीन एल्गर

डीन एल्गर ने टीम के सपोर्ट स्टाफ और कोचों को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम अपने कोचों और टीम मैनेजमेंट का समर्थन करते हैं। उन्होंने इतना काम किया कि उसपर किसी का ध्यान नहीं जाता और यह सब मीडिया द्वारा ही फैलाया जाता है। मुझे पता है कि वे टीम के लिए ड्रेसिंग रूम में क्या करते हैं। हमारे कोचों को इन सभी चीजों के लिए लताड़ते हुए देखना अच्छा नहीं है।'

दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का अभी आगाज़ होगा, जिसमें भी तीन मुकाबले खेले जायेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul