सचिन तेंदुलकर ने बताया - क्यों मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी उन्हें पसंद आती है

Rahul
सचिन तेंदुलकर से मिलने वाली प्रशंसा को लेकर सिराज ने भी ट्विटर पर उन्हें धन्यवाद कहा है
सचिन तेंदुलकर से मिलने वाली प्रशंसा को लेकर सिराज ने भी ट्विटर पर उन्हें धन्यवाद कहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए पिछले साल टेस्ट मैचों में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज का किरदार बेहद ही जरुरी हो गया है। उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलवाई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किये गए बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सचिन ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का विश्लेषण किया और बताया कि वह सिराज को किस लिए पसंद करते हैं।

बैकस्टेज विद बोरिया शो में सचिन तेंदुलकर से मोहम्मद सिराज को लेकर सवाल पुछा गया कि सिराज की गेंदबाजी से आप किस प्रकार प्रभावित हैं? जिसपर सचिन ने कहा कि, 'उनके पैरों में एक प्रकार की रफ़्तार है जो मुझे काफी पसंद आती है। आप उनके रन अप को देखिये, आप उनकी पैरों की उर्जा देखिये और वह उस किस्म के गेंदबाज हैं जिससे आपको पता नहीं लगेगा कि वह दिन का पहला ओवर करवा रहें है या आखिरी ओवर। क्योंकि वह बल्लेबाज के ऊपर चढ़े रहते हैं जोकि मुझे काफी पसंद है।'

सचिन आगे कहा कि, 'वह एक प्रोपर तेज गेंदबाज हैं। सिराज जल्दी सीखने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल डेब्यू में ऐसा प्रतीत किया कि वह कई सालों से खेल रहें हैं और वह अपनी गेंदबाजी का स्तर बढ़ाते हैं।' सचिन तेंदुलकर से मिलने वाली इस प्रशंसा को लेकर सिराज ने भी ट्विटर पर उन्हें धन्यवाद कहा है। मोहम्मद सिराज ने लिखा कि, 'इसके लिए धन्यवाद सचिन सर, आपके द्वारा कही गई इन सभी बातों से मुझे प्रेरणा मिली है। मैं अपने देश के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करूँगा और आप भी अच्छे से रहे सचिन सर।' आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links