"हमें लंबे समय तक टिककर बल्‍लेबाजी करने की जरूरत", अफगानिस्‍तान के प्रमुख खिलाड़ी का बयान

रहमानुल्लाह गुरबाज को उम्‍मीद है कि तीसरे वनडे में अफगानिस्‍तान जोरदार वापसी करेगी (फाइल फोटो)
रहमानुल्लाह गुरबाज को उम्‍मीद है कि तीसरे वनडे में अफगानिस्‍तान जोरदार वापसी करेगी (फाइल फोटो)

विकेटकीपर बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने कहा कि बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के हाथों सीरीज में मिली शिकस्‍त से अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) को उम्‍मीद नहीं गंवाना चाहिए क्‍योंकि आखिरी मैच में उसके पास 10 अंक हासिल करने का मौका है, जो अगले विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई करने में उसके काम आ सकते हैं।

बांग्‍लादेश-अफगानिस्‍तान सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्‍सा है और अफगानिस्‍तान ने अब तक 8 मैचों में 60 अंक हासिल किए क्‍योंकि बांग्‍लादेश के हाथों सीरीज गंवाने से पहले उसने आयरलैंड और वेस्‍टइंडीज का क्‍लीन स्‍वीप किया था। बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान को पहले दो मुकाबलों में शिकस्‍त मिली।

अफगानिस्‍तान को 88 रन से मिली शिकस्‍त के बाद गुरबाज ने कहा, 'हमारे लिए प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण है। हमें सिर्फ इसलिए उम्‍मीद नहीं छोड़ देना चाहिए क्‍योंकि हम सीरीज हार गए। असल में हम 10 अंकों पर ध्‍यान दे रहे हैं, तो हम अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे। विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई करने के लिए हमारे पास कई मुकाबले हैं।'

गुरबाज ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद थी कि बांग्‍लादेश को 250 रन के अंदर रोक देंगे और उन्‍होंने अफगानिस्‍तान द्वारा दिए 33 अतिरिक्‍त रन पर भड़ास निकाली। उन्‍होंने कहा, 'अगर आप लक्ष्‍य को देखें तो हमने उन्‍हें 250 के अंदर रोकने की कोशिश की। मगर उनका कुल स्‍कोर हमारी उम्‍मीदों से कुछ ज्‍यादा रहा। विकेट बल्‍लेबाजी के लिए ज्‍यादा कठिन नहीं था, लेकिन हमने कुछ गलती की, जैसे शुरूआत में रन-आउट। मेरे ख्‍याल से वनडे क्रिकेट में 33 रन अतिरिक्‍त बहुत ज्‍यादा हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं। उम्‍मीद है कि अगले मैच में इसे नहीं दोहराएंगे। अगले मैच में सुधार होगा।'

अफगानिस्‍तान की टीम 307 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 218 रन पर ऑलआउट हो गई थी। गुरबाज ने कहा कि बांग्‍लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ अफगानिस्‍तान संघर्ष नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्‍होंने विरोधी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'लोग हमसे ज्‍यादा उम्‍मीद करते हैं। मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजी के खिलाफ हमारी समस्‍या है। मगर उनका नियंत्रण अच्‍छा था। उनका गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी में अच्‍छा दिन था।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel