"नए चेहरे और युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं", विंडीज के कोच की बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
England v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
England v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच कल से ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत होनी है। टी20 श्रृंखला के सभी पाँच मैच इसी मैदान पर खेले जायेंगे। पहले मुकाबले से पहले विंडीज (West Indies) के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने टीम के नए चेहरों और युवा खिलाड़ियों को लेकर अहम बयान दिया है। फिल सिमंस का मानना है कि सभी युवा खिलाड़ी इंग्लैंड (England) के खिलाफ हो रही इस टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने हाल ही में घरेलू मैदानों पर हुई आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को गँवा दिया था, जिसके बाद टीम के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हुए थे।

विंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान में हमने टी20 सीरीज के तीनों मैच गंवाए थे लेकिन खिलाड़ियों में बहुत अधिक ऊर्जा और उत्साह था। यह वही टीम है जो यहां इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में खेलने जा रही है। हमारे पास बहुत सारे नए चेहरे हैं और बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं, जो एक छाप छोड़ना चाहते हैं और आगे बढ़ने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उस दृष्टिकोण से यह उतना मुश्किल नहीं है जितना हमें लगता है।

वेस्टइंडीज की टीम इस साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखते हुए नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है, जिससे एक नई और बेहतरीन टीम की रचना की जा सके।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाइमल मिल्स, डेविड पायने, आदिल राशिद, जेसन रॉय , फिल साल्ट, रीस टोपली, जेम्स विंस।

Quick Links

Edited by Rahul