Hindi Cricket News: वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया इलेवन में नहीं खेलेंगे- बीसीसीआई

Eभारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

बांग्लादेश की तरफ से आयोजित दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए एशिया इलेवन की टीम में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा। बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक टीम में नहीं खेलेंगे। आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने यह प्रतिक्रिया दी है।

बीसीसीआई जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि एशिया इलेवन में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेले, ऐसी स्थिति नहीं होगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मालूम है कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम में नहीं खेलेगा और दोनों देशों के एक साथ टीम में आने का सवाल ही पैदा नहीं होगा। भारत की तरफ से टीम में चुने जाने वाले पांच खिलाड़ियों का फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या टीम में शामिल

बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मदिन के अवसर पर बीसीबी ने वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज आयोजित करने का निर्णय लिया है। आईसीसी ने इन मुकाबलों को आधिकारिक दर्जा भी दिया है।

सौरव गांगुली को भारतीय टीम की तरफ से एशिया इलेवन में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन करना है। आने वाले दिनों में इसको लेकर भी स्थिति साफ़ होने की पूरी संभावना है। इसके लिए फ़िलहाल थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma