इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में करेगी पाकिस्तान का दौरा, टी20 सीरीज खेली जाएगी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) अक्टूबर में पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर जाएगी। पुरुष और महिला टीमों के दौरे होंगे। इस दौरान पुरुष टीम दो टी20 मैच (PAK vs ENG) खेलेगी और महिला टीम दो टी20, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों का दौरा अक्टूबर में ही होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में ऐलान किया है।

दोनों टीमें इस्लामाबाद में 9 अक्टूबर को लैंड करेंगी और टी20 मैचों के लिए डबल हेडर होंगे। 13 और 14 अक्टूबर को ये मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए यह अभ्यास करने का शानदार मौका है क्योंकि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में तैयारी के लिहाज से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खासे मायने रखते हैं। इंग्लैंड की पुरुष टीम 15 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना हो जाएगी।

इंग्लैंड की महिला टीम 17,19 और 21 अक्टूबर को तीन वनडे मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान में ही रुकेगी। साल 2005-06 के बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान में यह पहला दौरा होगा। ये मुकाबले पहले कराची में खेले जाने थे लेकिन बाद में उनका स्थान बदलकर रावलपिंडी कर दिया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अकरम खान ने कहा कि 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। हम पुरुष और महिला टीमों का स्वागत करने के लिए खुश हैं। यह दौरा अतिरिक्त है। इसके बाद अगले साल फिर से सफेद गेंद और लाल गेंद सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए विदेशी टीमें एशिया में खेलने का प्रयास कर रही हैं। यूएई के मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में धीमी पिचों वाले देशों के दौरे बढ़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश दौरा किया है। इसके बाद अब न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश जाएगी और बाद में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने एशिया में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे का चयन किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एशिया से बाहर की टीमें तैयारी को मजबूती देना चाहती है। फ़िलहाल पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट में व्यस्त है।

Quick Links