PAK vs SL, दूसरा वनडे: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, बाबर आजम ने जड़ा शतक

Ankit
उस्मान शिनवारी ने पांच विकेट झटके
उस्मान शिनवारी ने पांच विकेट झटके

कराची में खेले गये दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए बाबर आजम के शतक की बदौलत 305/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका 238 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने पांच विकेट झटके जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। कराची में दस सालों के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया। गौरतलब है कि पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के पक्ष में गया। फखर जमान और इमाम-उल-हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। मेजबान टीम को पहला झटका 15वें ओवर में इमाम-उल-हक(31) के रूप में लगा। अगले बल्लेबाज बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। इस बीच फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम ने जमकर बल्लेबाजी की और अपना 11वां शतक लगाया। बाबर 105 गेंदों में 115 रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके अलावा हैरिस सोहैल (40 रन, 48 गेंद) और इफ्तिकार अहमद (32 रन, 20 गेंद) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने घरेलू दर्शकों से की ख़ास अपील

जवाब में श्रीलंका की खराब शुरुआत रही और मेहमान टीम ने 28 रन तक अपने पांच विकेट खो दिये। संकट की घड़ी में शेहान जयसूर्या और दशुन शनाका ने मिलकर छठे विकेट के लिए 177 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान दोंनो बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जयसूर्या 96 रन बनाकर 205 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे छोर से शनाका ने 68 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की ओर से उस्मान शिनवारी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 2 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में ही खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 305/7 (बाबर आजम 115, फखर जमान 54)

श्रीलंका: 238 (शेहान जयसूर्या 96, उस्मान शिनवारी 5/51)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता