पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टी20 मैच को 6 विकेट से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दर्ज कर ली। मेजबान टीम की ओर से मिले 112 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 17 ओवर और एक गेंद खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अपने पहले ही टी20 में 7 रन पर 3 विकेट लेने वाले शादाब खान को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनका यह निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ। 13 के कुल योग पर लेविस को रनआउट के रूप में गंवाने के बाद सैमुअल्स को इमाद वसीम ने 7 के निजी योग पर पगबाधा कर इंडीज को दूसरा झटका दिया। इस समय टीम का कुल स्कोर 35 रन था। इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज वालटन भी शादाब खान की गेंद पर 18 रन बनाकर पगबाधा हुए। पहला टी20 खेल रहे शादाब ने लेंडल सिमंस को अपना दूसरा शिकार बनाया। वे भी पगबाधा आउट ही हुए।38 पर चार विकेट गंवाने के बाद सुनील नारायण को शादाब ने इमाद वसीम के हाथों कैच करा स्कोर 42/5 कर दिया। पहला टी20 खेल रहे रोवमैन पॉवेल भी पाक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और हसन अली की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इस वक्त टीम का कुल स्कोर 49 रन था। 6 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में फंसी मेहमान टीम के लिए ब्रैथवेट ने 27 गेंदों में तेजी से 34 रन बनाए। पोलार्ड भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 14 रन पर वहाब रियाज की गेंद पर इमाद वसीम को कैच थमाकर चले गए। पूरी इंडीज टीम में वापस मैदान से बाहर जाने की होड़ लगी रही। और अंततः पूरे 20 ओवर खेलकर वे किसी भी तरह 111 रनों तक पहुंच पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर अहमद शहजाद को होल्डर ने 13 के निजी योग पर वाल्टर के हाथों चलता कराया। इसके बाद कामरान अकरम और बाबर आजम मिलकर स्कोर को 40 रनों तक ले गए तभी अकमल को सैमुअल बद्री ने लेविस के हाथों कैच करा 22 के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद हफीज को ब्रैथवेट ने 5 रन पर खुद की गेंद पर लपकते हुए पाक को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बाबर आजम और शोएब मलिक धीरे-धीरे स्कोर को बढाते हुए 95 रन तक लेका गए। इस दौरान बाबर आजम होल्डर की गेंद पर पॉवेल के हाथों 29 के निजी योग पर लपके गए लेकिन तब तक वे टीम को मंजिल तक पहुंचा चुके थे। बचा हुआ काम शोएब ने पूरा कर पाक को 17 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। वे 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडीज की ओर से होल्डर ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके। पाक की ओर से टी20 डेब्यू करने वाले शादाब खान को 7 रन पर 3 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज : 111/8, 20 ओवर (ब्रैथवेट 34*, शादाब 7/3) पाकिस्तान : 115/4, 17.1 ओवर (शोएब मलिक 38*, होल्डर 27/2)