पाकिस्तान की पहले टी20 में जीत, ज़िम्बाब्वे ने जबरदस्त टक्कर दी

Photo - PCB Twitter
Photo - PCB Twitter

पाकिस्तान (Pakistan) ने हरारे में खेले गए पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) को 11 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 149/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 138/7 का स्कोर ही बना सकी। मोहम्मद रिज़वान को 82 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। बाबर आज़म सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे ही ओवर में ज़िम्बाब्वे को सफलता मिल गई। इसके बाद फखर ज़मान भी 13 और मोहम्मद हफ़ीज़ भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहला मैच खेल रहे दानिश अज़ीज़ भी 15 रन ही बना सके। हैदर अली 5, फहीम अशरफ 1 और मोहम्मद नवाज़ 9 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि मोहम्मद रिज़वान ने पांचवां अर्धशतक लगाया और 61 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे के वेस्ली मेधेवरे और ल्यूक जोंग्वे ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही और मोहम्मद हसनैन ने तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए। वेस्ली मैधेवरे 14 और पहला मैच खेल रहे तदिवनाशे मरुमानी खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से क्रेग एर्विन (34) ने तिनाशे कामुनहुकामवे (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और 77/2 से स्कोर 14वें ओवर में 95/6 हो गया। ल्यूक जोंग्वे ने 30 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पाकिस्तान के उस्मान क़ादिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 अप्रैल को हरारे में ही खेला जाएगा और पाकिस्तान की टीम उसी मैच में सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant