इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का दोबारा किया गया ऐलान 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान दोबारा किया गया है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दोबारा टीम का ऐलान करना पड़ा है, जिसमें संशोधन किया है। अब 29 की जगह 20 ही खिलाड़ी दौरे पर जाएंगे।

18 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर और युवा तेज गेंदबाज मूसा खान को इस टीम में जगह मिली है। जबकि बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट और मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को पहले रिजर्व के तौर पर रखा गया था लेकिन इस 20 सदस्यीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।

अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक भी इस ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं। वो भारत में अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद 24 जुलाई को पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं, लेकिन ऋषभ पंत मैच विनर बन सकते हैं-विक्रम राठौड़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा कि अगस्त में सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। कोच मिस्बाह उल हक इस टीम से संतुष्ट हैं और सभी खिलाड़ी रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। अभी हमारा पूरा ध्यान सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट पर ही है। मिस्बाह उल हक जानते हैं कि कई तरह की गाइडलाइन के बीच प्रैक्टिस और ट्रेनिंग करने के लिए काफी फ्लेक्सिबिटी की जरुरत होगी।

जिन 10 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी, दूसरे राउंड में उनमें से 6 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब एक बार इनका और टेस्ट होगा, इसके बाद इन्हें इंग्लैंड जाने के लिए अनुमति मिल जाएगी। इनमें मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ ने कामरान अकमल को आउट करने का प्लान बनाया था

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की संशोधित टीम

आबिद अली, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (टेस्ट कप्तान), असद शफीक, बाबर आजम (टी20 कप्तान), फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान और रोहेल नजीर।

Quick Links