अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 4 प्रमुख खिलाड़‍ियों को आराम देगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान की टीम वनडे सीरीज के लिए चार प्रमुख खिलाड़‍ियों को आराम देगी
पाकिस्‍तान की टीम वनडे सीरीज के लिए चार प्रमुख खिलाड़‍ियों को आराम देगी

पाकिस्‍तान (Pakistan cricket team) और अफगानिस्‍तान (Afghanistan cricket team) पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच 3 सितंबर से श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा किया, जिसके बाद इस सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।

मगर अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने पुष्टि कर दी है कि यह सीरीज आयोजित होगी और पीसीबी भी इसके लिए राजी है। इस बीच पाकिस्‍तान की टीम अपने शीर्ष चार खिलाड़‍ियों को आराम देने पर विचार कर रही है।

बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्‍मद रिजवान और हसन अली को वर्कलोड के कारण आराम दिया जा सकता है। इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 विश्‍व कप होना है, जहां इन खिलाड़‍ियों का तरोताजा रहना जरूरी है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चारों खिलाड़‍ियों को थोड़ा आराम दिया जाएगा और टी20 विश्‍व कप प्राथमिकता है। पीसीबी का मानना है कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज उन्‍हें ब्रेक देने के लिए सही है। पिछले साल जून में क्रिकेट के बहाल होने के बाद बाबर आजम (40) और मोहम्‍मद रिजवान (44) ने सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं।

शाहीन अफरीदी ने 37 जबकि हसन अली ने 20 मैच खेले हैं। इसके अलावा सभी खिलाड़ी पाकिस्‍तान सुपर लीग के दो सीजन में भी खेले।

20 अगस्‍त को पाकिस्‍तान करेगा स्‍क्‍वाड की घोषणा

रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। शीर्ष चार खिलाड़‍ियों की गैरमौजदूगी के बावजूद पीसीबी को बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। यह वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्‍ड कप सुपर लीग का हिस्‍सा होंगे और प्रत्‍येक मैच का महत्‍व होगा।

जहां इस बात का नहीं पता कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किसे कप्‍तान बनाया जाएगा। वहीं रिजवान के आराम करने का मतलब है कि सरफराज अहमद की टीम में वापसी होगी।

पाकिस्‍तान की टीम इस समय वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त है। पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट आज से सबीना पार्क में खेला जाएगा। पाकिस्‍तान इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel