इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने इसके संकेत दिए हैं। पाकिस्तान टीम और इंग्लैंड के बीच पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है। इसी मैदान पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भी दो टेस्ट मैच खेले गए थे। मिस्बाह उल हक ने कहा कि इस सीरीज को देखकर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो स्पिनरों के साथ उतरने की रणनीति बना सकती है।

पाकिस्तान टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि हमने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज को देखा है। ये हमारे लिए अच्छी चीज है। इस सीरीज को देखकर हम उसके हिसाब से अपनी रणनीति बना सकते हैं। मेरे हिसाब से पिच वैसी ही है, जैसे वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान थी। हमने देखा है कि पहले दिन से ही यहां पर स्पिनरों की जरुरत पड़ती है। हम भी उसी रणनीति के तहत उतरेंगे। हम आज और कल विकेट और मौसम को देखेंगे और उसके बाद फिर फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान सीरीज के लिए जोनाथन ट्रॉट को इंग्लैंड का बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया गया

पाकिस्तान टीम में 3 बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं

पाकिस्तान टीम में यासिर शाह, शादाब खान और कासिफ भट्टी के रूप में 3 स्पिनर मौजूद हैं। मिस्बाह उल हक ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पास ये सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि ये अच्छी चीज है कि इन खिलाड़ियों से सबकी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। ये पाकिस्तान टीम के कॉन्फिडेंस के लिए भी अच्छा है। हालांकि इन सबके बावजूद आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी, तभी जीत मिलेगी। इंग्लैंड को उनके घर में हराना आसान नहीं है। लेकिन अगर मौसम और हालात साथ देते हैं तो पाकिस्तान टीम के पास अच्छा मौका रहेगा।

मिस्बाह उल हक ने ये भी कहा हमारी ओवरऑल बॉलिंग काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाज अच्छे फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की भी गेंदबाजी अच्छी है। इंग्लैंड की टीम गेंदबाजों पर ज्यादा जोर दे रही है और उसके लिए यहां तक कि एक बल्लेबाज को कम खिला रही है, ताकि वो 20 विकेट निकाल सकें। कंडीशंस की वजह से यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। इसलिए टॉप ऑर्डर को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को किया स्थगित

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता