पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टी20 में हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

पाकिस्तान ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया
पाकिस्तान ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया

पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर खेलने के लिए गई श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka Women Team) को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 106 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने उन्नीसवें ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।

श्रीलंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। हसिनी परेरा और अट्टापट्टू ने क्रमशः 4 और 6 रन बनाए। उनके बाद माडवी और अनुष्का संजीवनी ने क्रमशः 25 और 16 रन बनाए। नीलाक्षी डी सिल्वा के बल्ले से भी 25 रनों की पारी देखने को मिली। अन्य बल्लेबाजों की तरफ से रन नहीं आए। इस तरह श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 106 रनों के मामूली स्कोर तक पहुँच पाई। पाकिस्तान के लिए अनाम अमिन और तुबा हसन ने 3-3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा अमान अनवर ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने गुल फिरोजा का विकेट गंवाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गईं।। इसके बाद मुनीबा अली और इराम जावेद ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 18-18 रन बनाए। उनके अलावा बिस्माह मारुफ़ और निदा डार ने भी क्रमशः 28 और 36* रन बनाते हुए पाकिस्तान की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। इस तरह पाकिस्तान ने दस गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओशादी राणासिंघे श्रीलंका के लिए 2 विकेट चटकाए। पहले मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही पाकिस्तान ने 1-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज जीत के लिए अगले दो मैचों में से पाक को एक मैच में जीत दर्ज करनी है, वहीँ श्रीलंका को दोनों मैचों में जीतना होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन