पैट कमिंस को बनाया जाएगा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान

टिम पेन के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी
टिम पेन के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी

तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) का नया कप्तान बनाया जाएगा। टिम पेन (Tim Paine) के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कमिंस को कंगारू टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे और 60 सालों के इतिहास में देश के पहले ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जिन्हें कप्तानी सौंपी जा रही है।

द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाएगा और वहीं दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उप कप्तानी सौंपी जाएगी। खबरों के मुताबिक इन्हीं दोनों प्लेयर्स का इंटरव्यू किया गया है और इन्हें कप्तान और उप कप्तान बनाया जाएगा।

स्टीव स्मिथ की एक बार फिर लीडरशिप रोल में वापसी हो रही है

पांच सदस्यीय पैनल ने पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ का इंटरव्यू लिया। हालांकि इसमें हेड कोच जस्टिन लैंगर शामिल नहीं थे। स्टीव स्मिथ की एक बार फिर से लीडरशिप रोल में वापसी हो रही है। बॉल टैंपरिंग मामले के बाद उनके ऊपर बैन लगाया गया था लेकिन अब एक बार फिर से वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप कप्तान बनने जा रहे हैं।

पैट कमिंस को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है। इससे पहले उन्होंने डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में केवल न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी की थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को मार्श कप के फाइनल में पहुंचाया था।

टिम पेन के इस्तीफा देने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि पैट कमिंस या फिर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जा सकता है। पैट कमिंस का नाम इस रेस में सबसे आगे था और अब उन्हें कप्तानी मिलने की कवायद तेज हो गई है। पैट कमिंस के सामने कप्तान के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उनके सामने एशेज की चुनौती होगी जिसमें उन्हें इंग्लैंड से पार पाना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता