पियूष चावला ने गौतम गंभीर की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

दिग्गज स्पिनर पियूष चावला ने गौतम गंभीर की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईपीएल में पियूष चावला केकेआर के लिए गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल चुके हैं और उन्होंने गंभीर की कप्तानी की काफी तारीफ की है। पियूष चावला ने कहा कि उन्हें गंभीर की कप्तानी में खेलकर काफी मजा आया।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर पियूष चावला ने कहा कि मैंने कई कप्तानों की लीडरशिप में खेला है लेकिन गौतम गंभीर के साथ मुझे काफी ज्यादा मजा आया। वो अपने खिलाड़ियों को हमेशा सपोर्ट करते हैं। एक खिलाड़ी चाहे वो गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हो उसे कप्तान का भरोसा चाहिए होता है। गौतम गंभीर के अंदर ये खासियत थी कि वे खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते थे।

ये भी पढ़ें: विजडन द्वारा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने जाने पर रविंद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान

पियूष चावला ने कहा कि अगर गौतम गंभीर की आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो जो भी खिलाड़ी उस वक्त खेले हैं, उन्होंने कम से कम 6-7 मैच जरुर खेला है। ऐसा नहीं है कि एक मैच के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते थे और खुद जिम्मेदारी उठाते थे। जब भी मैच में कोई मुश्किल पल आता था तो वो सबसे पहले आगे आते थे।

पियूष चावला ने एम एस धोनी को बताया बेस्ट कप्तान

आकाश चोपड़ा ने पियूष चावला से जब ये पूछा कि जितने भी कप्तानों की लीडरशिप में वो खेले हैं, उसमें क्या गौतम गंभीर सबसे बेस्ट हैं तो इस पर पियूष चावला ने धोनी का नाम लिया। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आप किसी कप्तान की तुलना दूसरे कप्तान से नहीं कर सकते हैं। कई चीजें ऐसी थीं जो दोनों कप्तान एक जैसा ही करते थे। वो गेंदबाज के ऊपर छोड़ देते थे कि तुम्हे क्या लगता है। अगर वो चीज काम नहीं करती थी, तब वो प्लान बी बनाते थे।

आपको बता दें कि पियूष चावला दो बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2007 में जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और 2011 में जब 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता तब वो टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और दोनों बार पियूष चावला उस टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

Quick Links