पिछले पांच सालों में सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 5 खिलाड़ी

ये खिलाड़ी करते रहे हैं लगातार अच्छा प्रदर्शन
ये खिलाड़ी करते रहे हैं लगातार अच्छा प्रदर्शन

क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हर मैच में निर्णायक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। ये खिताब देने से पहले कई बातों पर विचार किया जाता है जैसे कि टीम की जीत में योगदान, परिस्थितियों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन आदि। ये पुरस्कार विशेषज्ञों की राय लेकर दिए जाते हैं।

हर टीम में एक से ज्यादा भी मैच विजेता खिलाड़ी होते हैं। ये खिलाड़ी एक साथ भी अपनी टीमों को मैच जीतने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। ऐसे में मैन ऑफ द मैच सबसे उपयुक्त खिलाड़ी को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

आइये देखते हैं वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीते हैं।

नोट: यह आंकड़े 1 अगस्त 2014 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक के हैं। इनमें टेस्ट वनडे और टी-20 सभी के आंकड़े शामिल हैं।

5. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर

इस सूची में पांचवे स्थान पर डेविड वार्नर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान कुल 137 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में डेविड वॉर्नर ने 17 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने नाम किया है। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं।

4. मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल

पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी इस सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वह चौथे स्थान पर काबिज हैं। गप्टिल ने पिछले पांच सालों में सभी प्रारूपों में कुल 140 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 18 बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं। गप्टिल इस पुरस्कार को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

3. केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड को अपने दम पर विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। विलियमसन ने पिछले पांच सालों में न्यूजीलैंड की तरफ से कुल 171 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह इन मैचों में 20 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नम्बर पर हैं। पिछले पांच सालों में उन्होंने कुल 164 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 20 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पर कब्जा जमाया है। उनके ज्यादातर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार सीमित ओवरों की क्रिकेट में आए हैं क्योंकि उन्होंने इस दौरान काफी कम टेस्ट मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा बार ये पुरस्कार जीतने वालों में दूसरे नम्बर पर हैं।

1.विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने पिछले पांच सालों में क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना दबदबा बनाया हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। वह पिछले 5 सालों में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कुल 192 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह इस दौरान 28 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं, जो बाकी सभी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है।

नोट: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट 196 मैचों में 16 बार ही यह खिताब जीत पाए हैं। वह इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। 138 मैचों में 16 बार मैन ऑफ द मैच बनकर स्टीवन स्मिथ छठे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links