पंजाब किंग्स ने IPL के लिए की अपनी नई जर्सी लॉन्च

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौदहवें सीजन से पहली कई टीमों ने अपनी जर्सी में बदलाव किये हैं और अब इसी कड़ी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का नाम भी जुड़ गया है। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स पूरी तरह से नए अंदाज में उतरना चाहती है और इसके लिए पहले उन्होंने सबसे पहला अपना नाम किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स किया और अब अपनी जर्सी में भी अहम बदलाव किये हैं। जर्सी के अलावा पंजाब किंग्स ने अपने हेलमेट के रंग में भी बदलाव किया है और अब इनके खिलाड़ी लाल हेलमेट के बजाय सुनहरे रंग का हेलमेट पहनते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल में सुनहरे रंग का हेलमेट इस्तेमाल करने वाली तीसरी टीम बन गयी है।

पंजाब किंग्स ने ट्विटर के माध्यम से आज अपनी नयी जर्सी लांच की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंतजार ख़त्म हुआ। प्रस्तुत कर रहे हैं, अपनी नयी जर्सी। "

पंजाब किंग्स की जर्सी को देखें तो आपको नजर आएगा कि नयी जर्सी में लाल रंग के साथ-साथ सुनहरे रंग की पट्टी जर्सी के किनारों पर तथा कन्धों पर नजर आ रही हैं।

पिछले सीजन निराशाजनक रहा था पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था और यह टीम अपने 14 मुकाबलों में से मात्र 6 मुकाबले ही जीत पाई थी। शुरूआती कुछ मैचों में तो टीम का हाल काफी खराब था लेकिन आखिरी के 7 मैचों में टीम ने कुछ मुकाबले शानदार तरीके से जीते थे।

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी काफी कमजोर थी और मोहम्मद शमी के अलावा कोई अन्य तेज गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया था। इसी वजह से टीम ने ऑक्शन में कुछ शानदार तेज गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा है। अब देखना होगा कि नया नाम, नई जर्सी और कुछ नए खिलाड़ियों के साथ टीम के प्रदर्शन में कुछ सुधार होता है या नहीं।

Quick Links