राहुल द्रविड़ ने बताया आखिर क्यों जीतती है चेन्नई सुपरकिंग्स और क्यों हारती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ ने आईपीएल को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने आईपीएल की दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर अपनी बात रखी और बताया है कि आखिर क्यों इन दोनों टीम के सक्सेस रेट में इतना अंतर है।

राहुल द्रविड़, जिन्होंने अपना आईपीएल करियर आरसीबी के साथ शुरु किया था और फिर राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ कामयाबी पाई, उन्होंने टिम विगमोर और फ्रेडी वाइल्ड की 2019 की किताब 'क्रिकेट 2.0, इन्साइड द क्रिकेट रिवाल्यूशन’ में चेन्नई और बैंगलोर फ्रैंचाइजी पर अपनी बात रखी।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2020 के आयोजन पर खतरा, एसीसी की मीटिंग भी स्थगित

इस किताब में द्रविड़ का कहना है कि जब सीएसके आईपीएल में उतरे तो उन्हें फायदा हुआ क्योंकि उनके मालिक, इंडिया सीमेंट्स पहले से ही क्रिकेट टीमों को चलाने के व्यवसाय में थे। इंडिया सीमेंट्स के अलावा, सीएसके में ग्राउंड और स्काउटिंग स्टाफ ने 2010, 2011 और 2018 की सफलताओं में हमेशा प्रमुख भूमिका निभाई है। सीएसके सबसे हाई-प्रोफाइल टीम थी, इसलिए एक मायने में उनके पास हमेशा उनका स्काउटिंग सिस्टम किसी भी अन्य टीम की तुलना में पहले से ही बेहतर था।

दूसरी ओर, आरसीबी की लगातार विफलता के बारे में उन्होंने कहा कि बैंगलोर ने कभी भी अपनी टीम को संतुलित नहीं किया है। मुझे लगता है कि उन्होंने चयन और नीलामी कभी सही नहीं की। भले ही उनकी फ्रैंचाइज़ी में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स जैसे पावर हिटर थे, फिर भी आरसीबी कभी भी टी 20 लीग में अपना दबदबा कायम नहीं कर सकी।

द्रविड़ का मानना है कि आरसीबी का सबसे अच्छा साल तब था जब उन्होंने गेंदबाजों पर निवेश किया था। उन्होंने कहा, "उनका सबसे अच्छा साल था जब उनके पास मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज था जो उनके लिए खेल को जिताने में सक्षम था लेकिन उसके बाद वो गलत खिलाड़ियों में निवेश करते रहे जिससे उनकी टीम का बैलेंस नहीं बन पाया।"

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़