राहुल द्रविड़ ने मुझे बताया था कि कमलेश नागरकोटी भारत के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं - केकेआर सीईओ

Nitesh
कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कमलेश नागरकोटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वेंकी मैसूर ने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी से इस बार टीम को काफी उम्मीदें हैं। वेंकी के मुताबिक कमलेश नागरकोटी की तारीफ खुद राहुल द्रविड़ ने की थी, इससे पता चलता है कि वो किस स्तर के खिलाड़ी हैं।

वेंकी मैसूर ने कहा कि राहुल द्रविड़ के मुताबिक कमलेश नागरकोटी फील्डिंग में रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज फील्डर को भी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने नागरकोटी को भारत के बेस्ट फील्डर्स में से एक बताया था। वेंकी ने कहा कि इस बार हमारी निगाहें कमलेश नागरकोटी पर रहेंगी।

वेंकी मैसूर ने कहा " एक खिलाड़ी जिसको एक्शन में देखने के लिए हम काफी उत्सुक हैं वो है कमलेश नागरकोटी। वो एक बहुत जबरदस्त प्लेयर है और मेरे बेटे जैसा है। जिन लोगों ने उसे गेंदबाजी करते देखा है उन्हें पता है कि वो कितनी तेज गति से बॉलिंग करते हैं। इसके अलावा कमलेश नागरकोटी बैटिंग भी कर लेते हैं।"

वेंकी मैसूर ने आगे कहा " सबसे अहम बात ये है कि खुद राहुल द्रविड़ ने कमलेश नागरकोटी की तारीफ की थी और उन्हें भारत के बेहतरीन फील्डर्स में से एक बताया था। उन्होंने कहा था कि वो जडेजा जैसे प्लेयर को भी फील्डिंग के मामले में टक्कर दे सकते हैं। राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज का ये कहना किसी भी प्लेयर के लिए बहुत बड़ी बात है।"

कमलेश नागरकोटी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे

आपको बता दें कि कमलेश नागरकोटी 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा थे। नागरकोटी ने उस वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अपनी गति के कारण सुर्खियों में आ गए थे। उसी सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नीलामी में खरीद लिया था।

हालांकि चोट के कारण वो 2018 और 2019 दोनों आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए। राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच थे और उन्हें उस टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। ऐसे में निश्चित तौर पर कमलेश नागरकोटी उनके इस बयान से काफी खुश होंगे।

ये भी पढ़ें: मैं चाहता हूं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाएं - अजित अगरकर

Quick Links