तबरेज शम्सी ने राजस्थान रॉयल्स के IPL टाइटल जीतने की संभावनाओं को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

(Photo Credit - Rajasthan Royals Twitter)
(Photo Credit - Rajasthan Royals Twitter)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नए स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने अपनी टीम के आईपीएल (IPL) जीतने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि टाइटल की रेस में बने रहने के लिए अभी भी राजस्थान रॉयल्स के पास पूरा मौका है। तबरेज शम्सी के मुताबिक इसके लिए टीम को दूसरे हाफ में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स का परफॉर्मेंस पहले हाफ में अच्छा नहीं रहा था। टीम अभी अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है और तबरेज शम्सी का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स टाइटल जीत सकती है। उन्होंने कहा,

चाहे टीम पहले पायदान पर हो या फिर पांचवें पायदान पर हो हाफ स्टेज तक प्वॉइंट्स टैली ज्यादा मायने नहीं रखती है। सेकेंड हाफ में आप कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम अच्छी पोजिशन में हैं। हमें अभी हाफ टूर्नामेंट और खेलना है और आगे के मैचों में हम किस तरह खेलते हैं इस पर काफी कुछ डिपेंड करेगा। टीम का मूड इस वक्त काफी शानदार है और हम आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।

तबरेज शम्सी को एंड्रू टाई की जगह राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया गया है

तबरेज शम्सी को आईपीएल के सेकेंड हाफ के लिए एंड्रू टाई की जगह राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी ने 25 अगस्त को इस रिप्लेसमेंट के बारे में घोषणा की। उन्होंने 39 टी20 मुकाबलों में अभी तक 45 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चार मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 विकेट हासिल किये हैं। वहीं इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में पांच मैचों में 7 विकेट शम्सी ने चटकाए थे।

तबरेज शम्सी ने इससे पहले कहा था कि वो आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में खेलना शानदार रहेगा।

Quick Links