NZ vs IND: "संजू सैमसन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखन चाहता हूँ" - न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व आई प्रतिक्रिया 

India v South Africa - 2nd One Day International
India v South Africa - 2nd One Day International

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 25 नवंबर यानी कि शुक्रवार से होना है। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में संजू सैमसन भी बतौर विकेटकीपर शामिल हैं और उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अहम बातों का जिक्र किया है। राजकुमार का मानना है कि सैमसन को वनडे सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए क्योंकि ऊपरी क्रम में वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।

संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन इस बल्लेबाज को तीनों ही मैचों में मौका नहीं मिला। उम्मीद की जा रही है कि वनडे सीरीज में केरल के खिलाड़ी को मौका मिलेगा।

इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। आमतौर पर कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन इस बार राजकुमार शर्मा ने सैमसन के नाम का सुझाव दिया है। उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की बात करते हुए कहा,

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। मैं चाहता हूं कि संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वह ऊपरी क्रम में बहुत अच्छा खिलाड़ी है। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत के पास रिषभ पंत भी हैं।

श्रेयस अय्यर ने हालिया समय में संघर्ष किया है - राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने स्वीकार किया कि श्रेयस अय्यर के लिए हाल के समय में चीजें मुश्किल रही हैं लेकिन उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज पर अपनी समस्याओं से बाहर निकलने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा,

श्रेयस अय्यर थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास देने की जरूरत है। शॉर्ट बॉल के खिलाफ वह मुश्किल में फंस गए हैं। मुझे यकीन है कि वह इस पर काम कर रहे होंगे। जहां तक अंतिम चयन की बात है तो यह सब टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि उनके पास क्या विचार प्रक्रिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar