रणजी ट्रॉफी 2019-20 : इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का सीजन समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र की टीम ने इस बार के रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

जयदेव उनादकट ने इस सीजन 10 मैचों में 67 विकेट चटकाए और वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कई अहम मौकों पर अपनी टीम को संकट से निकाला और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में भी मुश्किल समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आइए जानते हैं रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन से रहे

1.जयदेव उनादकट- सौराष्ट्र (10 मैच, 16 पारी, 67 विकेट, बेस्ट 12/106)

2.संजय यादव - मेघालय (9 मैच, 15 पारी, 55 विकेट, बेस्ट 13/112)

3.हर्षल पटेल - हरियाणा (9 मैच, 17 पारी, 52 विकेट, बेस्ट 12/53)

4.द्विवेश पठानिया - सर्विसेज (9 मैच, 17 पारी, 50 विकेट, 8/63 )

5.मणिशंकर मूरासिंह - त्रिपुरा (9 मैच, 15 पारी, 49 विकेट, 10/164)

6.आशुतोष अमन - बिहार (9 मैच, 16 पारी, 49 विकेट, 10/148)

7.ईश्वर चौधरी - सिक्किम (9 मैच, 16 पारी, 49 विकेट, 8/62)

8.विनय कुमार - पुद्दुचेरी (9 मैच, 16 पारी, 45 विकेट, 11/76)

9.सागर उदेशी - पुद्दुचेरी (9 मैच, 16 पारी, 45 विकेट, 11/76)

10.सौरभ कुमार - उत्तर प्रदेश (8 मैच, 14 पारी, 44 विकेट, 10/83)

Quick Links