झारखण्ड के दो बल्लेबाजों का शतक, रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल के पहले दिन बड़ा स्कोर

यह मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है
यह मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन झारखण्ड ने नागालैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 5 विकेट पर 402 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कुमार कुशाग्र 112 और अनुकूल रॉय 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। झारखण्ड के ओपनर बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह और मोहम्मद नाजिम ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन 60 रनों की भागीदारी की। इस बीच अच्छी शुरुआत के बाद नाजिम 28 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। कुछ देर बार दूसरे ओपनर बल्लेबाज उत्कर्ष भी 36 रन के निजी योग पर आउट हो गए।

अच्छी शुरुआत के बाद दो विकेट गिरने के बाद भी झारखण्ड के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। कुमार सूरज और कप्तान सौरभ तिवारी ने एक बार फिर से साझेदारी की और स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच तिवारी 26 और सूरज 66 रन बनाकर चलते बने। 186 रनों के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद विराट सिंह और कुमार कुशाग्र ने एक बड़ी साझेदारी की। दोनों ने 150 से भी ज्यादा रन जोड़ते हुए झारखण्ड का स्कोर 350 से पार पहुंचा दिया। विराट सिंह अपना शतक पूरा करने के बाद 107 रन के स्कोर पर आउट हुए। उधर कुशाग्र ने भी अपना शतक पूरा कर लिया और दिन की अंतिम गेंद तक टिके रहे। वह 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ अनुकूल रॉय 21 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। झारखण्ड ने पहले ही दिन रनों का अम्बार लगाते हुए 5 विकेट पर 402 रन बनाए। नागालैंड के लिए गेंदबाजी फीकी रही। गेंदबाज ख़ास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरे दिन का खेल अहम रहेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन