पूर्व भारतीय कप्तान मुहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अज़हर’ को देखने के बाद कुछ लोग काफी आक्रोशित हैं। इमरान हाशमी अभिनीत इस फिल्म ने अब एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी को आक्रोशित कर दिया है, जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि शास्त्री फिल्म में दिखाये गए अपने किरदार से काफी नाराज़ हैं। इस फिल्म में अज़हरुद्दीन के किसी भी साथी खिलाड़ी को पूरी तरह तो पर्दे पर लाया नहीं है, लेकिन जिस तरह से उन खिलाड़ियों के पहले नाम का इस्तेमाल किया गया है इससे कोई भी आसानी से अंदाज़ा लगा सकता है कि किस खिलाड़ी के बारे में क्या दर्शाया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर रवि शास्त्री जिनके किरदार को इस फिल्म में एक व्यभिचारी के रूप में दर्शाया गया है, और रवि शास्त्री के इस किरदार को निभाया है छोटे पर्दे के स्टार गौतम गुलाटी ने। इस फिल्म में रवि शास्त्री अपनी पत्नी को एक दौरे के दौरान धोखा देते हुए भी नज़र आयें हैं, जिसमें उनकी पत्नी खुद उस दौरे पर उनके साथ गई हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में दर्शाये गए इसी सीन से रवि शास्त्री काफी नाराज़ दिखाई दिये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 53 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने जो भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं, क्रिकेट अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी चिंता भी जताई है। फिल्म में दर्शाये गए उनके इस किरदार से उनका परिवार भी काफ़ी दुखी है। हालांकि अज़हरुद्दीन को भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों मे शामिल किया जाता है साथ ही साथ विवादास्पद मामलों में भी उनकी छवि काफी हद तक सबके सामने आती रही है। इसी कारणवश साल 2000 में आईसीसी द्वारा उनपर मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाये जाने पर क्रिकेट खेलने का लाइफ बैन भी लगाया गया था। उनपर आधारित यह फिल्म फिर से एक विवादास्पद मामले को जन्म देती नज़र आरही है, शास्त्री के साथ साथ एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज प्रभाकर ने भी इस फिल्म पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तो इस फिल्म के निर्देशक के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने की भी धमकी तक दे डाली है। अज़हरुद्दीन की पूर्व पत्नी और फिल्म अदाकारा संगीता बिजलानी ने भी इस फिल्म में दर्शाये गए अपने किरदार से निराशा प्रकट की है। रिपोर्ट के मुताबिक शास्त्री का यह भी कहना है कि उनके इस फिल्म में दर्शाये गए नकारात्मक किरदार की वजह अज़हरुद्दीन से उनके ख़राब तालमेल हैं जिसकी वजह से उन्हे ऐसा दर्शाया गया है।