विराट कोहली को खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए रवि शास्त्री ने दी अहम सलाह

विराट कोहली पिछली दो पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं
विराट कोहली पिछली दो पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को अपना धैर्य बनाए रखना होगा। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बल्ले से रन जरूर निकलेंगे।

इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। कोहली एक के बाद एक लगातार पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में जूझ रहे हैं। वो इस सीजन अब तक खेले 8 मैचों में केवल 119 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज दो मैचों में 40 से अधिक का स्कोर आया है। इसके अलावा विराट कोहली पिछले दो मैचों से लगातार शून्य पर आउट हो रहे हैं। वो आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म में हैं।

विराट कोहली को शुरूआत में थोड़ा धैर्य रखना चाहिए - रवि शास्त्री

आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा,

विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आनी बाकी है और उन्हें शुरूआत में थोड़ा धैर्य बनाए रखना चाहिए। उन्हें ग्राउंडेड शॉट खेलना चाहिए और पहले 8-10 रन के लिए हवा में शॉट नहीं खेलना चाहिए। अगर वो अपनी लय वापस हासिल कर लेते हैं तो रन आने शुरू हो जाएंगे। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो रन जरूर बनाएंगे लेकिन इसके लिए उन्हें टाइम देना होगा।

आपको बता दें कि आरसीबी को पिछले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जरूर वापसी करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता