रविन्द्र जडेजा ने एडिलेड टेस्ट हार के बाद बनी रणनीति का खुलास किया

Australia v India: 3rd Test: Day 3
Australia v India: 3rd Test: Day 3

एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हारने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने इसे किस तरह लिया, उसके बारे में स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खुलासा किया है। रविन्द्र जडेजा का कहना है कि एडिलेड टेस्ट मैच में हारने के बाद हमने सीरीज को चार के बजाय तीन मैचों की सीरीज की तरह लेकर खेला।

स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत मुझे लगता है कि एडिलेड के नुकसान के बाद, यह थोड़ा कठिन था। वहां से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही खेलते हुए वापसी करना कठिन होता है। उनकी गेंदबाजी काफी मजबूत थी। इस बारे में हमने टीम मीटिंग में चर्चा की। हमने वहां से पहला टेस्ट भूलकर सीरीज को तीन मैचों की तरह लिया। हमने तय किया हम मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ जाकर एक-दूसरे को प्रेरित करेंगे। हम एडिलेड टेस्ट मैच के बारे में बात ही नहीं करेंगे।

रविन्द्र जडेजा का पूरा बयान

जडेजा ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैंने यह फैसला लिया कि मैं ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का अभ्यास करूंगा। मैंने यह सकारात्मक सोच रखी कि जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, मैं टीम का सहयोग करूंगा।

गौरतलब है कि रविन्द्र जडेजा ने कुछ मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सिडनी टेस्ट मैच में चोट के बाद भी वह दूसरी पारी में खेलने के लिए पैड-अप होकर तैयार थे। हालांकि उस दौरान उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। रविन्द्र जडेजा ऊँगली फ्रेक्चर होने के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से बाहर हो गए और भारतीय टीम के लिए यह दोहरा झटका था क्योंकि आर अश्विन भी चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे।

Australia v India: 2nd Test - Day 3
Australia v India: 2nd Test - Day 3

जडेजा ऊँगली की सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं। भारतीय टीम को इस सीरीज में भी उनकी कमी जरुर खलने वाली है। देखना होगा कि टीम इंडिया उनके बिना घरेलू जमीन पर कैसा खेलती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma