बैंगलोर मिरर के एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2017 के लिए हर्षा भोगले की कमेंटेटर के तौर पर वापसी हो सकती है। पिछले सीजन में हर्षा भोगले ने हिस्सा नहीं लिया था और इस सीजन में स्टूडियो एनालिस्ट के तौर पर उनकी वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल के वर्ल्ड टी20 से ही भोगले कॉमेंट्री बॉक्स से गायब हैं। हर्षा भोगले की वापसी के पीछे दो प्रमुख कारण नज़र आ रहे हैं: # हर्षा भोगले के बाहर होने से पैनल की स्थिति खराब हो गई थी और किसी के पास फैसले लेने के अधिकार नहीं बचे थे। ये अधिकार COA (कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स) के हेड विनोद राय के पास चली गई थी। # ब्रॉडकास्टर के पास मैच से पहले और मैच के बाद के पैनलिस्टों की कमी हो जाएगी क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इस सीजन में पाकिस्तान से किसी का भी आना मुश्किल है। रमीज़ राजा, वकार यूनिस और कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस बार आईपीएल में रहने की संभवना नहीं के बराबर है और ऐसे में हमें इनकी कॉमेंट्री सुनने को नहीं मिलेगी। पिछले साल पैनल से बाहर रहे हर्षा भोगले ने ट्विटर पर अपना दुःख भी व्यक्त किया था और लिखा था कि वो आईपीएल का हिस्सा फिर से बनना चाहते हैं।
हालांकि आईपीएल के ब्रॉडकास्टर सोनी की तरफ से इस मामले को लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है और अब जबकि लीग शुरू होने में सिर्फ 20 दिन बचे हैं , तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला कैसा मोड़ लेता है। अगर हर्षा भोगले की टीवी पर वापसी हुई तो ये उनके फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। कई लोग उनके कॉमेंट्री के दीवाने हैं और उन्हें सुनना हमेशा अच्छा लगता है।