आईपीएल 2020 - रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल का 5वां मुकाबला अबुधाबी में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन का ये पहला मुकाबला होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आज होने वाले मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें एक लंबी पारी खेलनी होगी।

रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर वो ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर आऱसीबी के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना की बराबरी कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : एम एस धोनी के नंबर 7 पर खेलने को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग की प्रतिक्रिया

दरअसल रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में कुल 189 मुकाबलों में 31.5 की औसत और 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 4910 रन बनाए हैं। अगर वो 90 रन और बना लेते हैं तो फिर आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

अभी तक आईपीएल में 5 हजार रन बनाने का कारनामा केवल दो ही बल्लेबाज कर पाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 178 मैचों में 37.68 की औसत और 131 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 5426 रन आईपीएल में बनाए हैं। दूसरे नंबर पर सीएसके के सुरेश रैना हैं जिन्होंने 193 मुकाबलों में 5368 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं।

अब देखना ये है कि रोहित शर्मा ये कारनामा आज ही के मुकाबले में कर पाते हैं या उन्हें इसके लिए कई और मैच लगेंगे। वैसे रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं और इसी वजह से उनके पास बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका रहता है। वो अपनी टीम को इस सीजन की पहली जीत भी दिलाना चाहेंगे, ऐसे में उनके बल्ले से जरुर बेहतरीन शॉट्स देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता