Hindi Cricket News: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे रोहित शर्मा-रिपोर्ट

रोहित शर्मा (Photo-Bcci)
रोहित शर्मा (Photo-Bcci)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा, क्योंकि वो काफी समय से तीनों प्रारूपों में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। सूत्र ने बताया कि चयनकर्ता टी20 सीरीज के लिए किसी को आराम नहीं देते हैं लेकिन रोहित शर्मा पिछले काफी समय से लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने बोर्ड को बताया कि वो इस सीरीज के लिए आराम लेना चाहते हैं। रोहित की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया जाएगा जो अपनी घुटने की चोट से उबर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के 3 अहम कारण

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। रोहित शर्मा टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

Quick Links