Hindi Cricket News: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल से बहुत फायदा हुआ है- रॉस टेलर

रॉस टेलर
रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद रहा।

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा, ‘मैं काफी भाग्यशाली रहा, कि मुझे आईपीएल में महान खिलाड़ियों के साथ कुछ टीमों की ओर से खेलने का मौका मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का प्रभाव रहा है। मेरा मानना है कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच के अंतर को पाटने का भी काम किया है।’

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा, ‘जब आप एक बार उन खिलाड़ियों को जानने लगते हैं, तो आप उनकी क्रिकेट की समझ को जानने लगते हैं और उन्हें अभ्यास करते हुए देखते हैं और इसके जरिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को काफी फायदा हुआ है।’ टेलर ने भविष्य में इसके फायदे को लेकर कहा, ‘जो खिलाड़ी यहां आकर खेले और जो आने वाले वर्षों में खेलेंगे उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का फायदा मिलेगा।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: घरेलू सीजन के शुरू होने से पहले सुरेश रैना ने विदेश में कराई अपने घुटने की सर्जरी

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर भी काफी लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े रहे हैं। उन्होंने इस दौरान आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी की तरफ से क्रिकेट खेला है। जिनमें पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम शामिल है। हालांकि इन टीमों में से पुणे वॉरियर्स अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links