क्रिकेट न्यूज: सचिन तेंदुलकर ने की गेंदबाजी, आईसीसी ने पुरानी फोटो ट्वीट करके ली चुटकी

Enter caption

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है। उन्होंने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन मौका मिलने पर वह आज भी गेंद और बल्ले में हाथ आजमाने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में वह गेंदबाजी करते हुए नजर आए। इसका वीडियो खुद सचिन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। अब इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चुटकी ले ली है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी करने के दौरान गेंद फेंकने वाली क्रीज को दरकिनार कर रहे थे। इस पर आईसीसी ने स्टीव बकनर की नो बॉल का इशारा करते हुए पुरानी फोटो के साथ एक ट्वीट कर दिया।

मुंबई के शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने क्रिकेट में हाथ रवां किए। इसका सचिन ने वीडियो डाला। विनोद कांबली वीडियो में पूरी तैयारी के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और सचिन तेंदुलकर उन्हें एक के बाद एक गेंद डाल रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी करने के दौरान सचिन इस बात पर गौर नहीं कर रहे थे कि उनका पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर निकल रहा है। बस इस पर आईसीसी की नजर पड़ गई और उन्होंने सचिन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए स्टीव बकनर की नो बॉल का इशारा करती हुई फोटो के साथ उसे वायरल कर दिया।

सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद काम्बली को गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि विनोद कांबली को गेंदबाजी करते हुए काफी अच्छा लगा। शिवाजी पार्क में बचपन के दिनों की याद आ गई। बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि विनोद और मैं हमेशा एक ही टीम में रहे हैं और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं। इसके बाद आईसीसी ने सचिन के वीडिूयो के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि सचिन अपना फ्रंट फुट देखें।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता