भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने पर प्रकाश डाला है। 43 वर्षीय सचिन ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने कुछ वर्ष पहले क्रिकेट से विदाई ली। लिंक्डइन पर नया अकाउंट बनाने वाले तेंदुलकर ने लिखा, 'अक्टूबर 2013 में दिल्ली में चैंपियंस लीग का एक मैच चल रहा था। मेरी सुबह जिम में वर्कआउट के साथ होती थी, जो कि 24 वर्ष का रूटीन रहा। मगर अक्टूबर की उस सुबह कुछ बदला सा लगा। मुझे महसूस हुआ कि मैं अपने आप को वहां जाने के लिए बाध्य कर रहा हूं। मुझे पता था कि जिम ट्रेनिंग मेरे क्रिकेट के लिए काफी अहम है जो कि 24 वर्ष तक साथ रही। फिर भी मुझे ऐसा अहसास हुआ, क्यों?' यह भी पढ़ें : पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे बड़े व्यावसायिक नेटवर्क "लिंक्डइन" से जुड़े बता दें कि सचिन का स्वर्णिम करियर 15 नवंबर 1989 को शुरू हुआ और 16 नवंबर 2013 को वानखेड़े स्टेडियम पर समाप्त हुआ। एक बेहद भावनात्मक भाषण में तेंदुलकर ने उन सभी का शुक्रियाअदा किया, जिन्होंने उन्हें क्रिकेटर बनने में मदद की और इतना महान बल्लेबाज बनने के सफ़र में साथ दिया। बहरहाल, अपने करियर के अंतिम समय को और संन्यास के बाद खिलाड़ी के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में तेंदुलकर ने खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का सफ़र शानदार रहा, जिसमें 2011 विश्व कप जीतना सबसे खास क्षण रहा। याद हो कि 2013 चैंपियंस लीग के कुछ दिनों के बाद तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। याद हो कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन को ज्वाइन किया है। सचिन तेंदुलकर लिंक्डइन ज्वाइन करते के साथ ही ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा, राजनीतिकार शशी थरूर, बिल गेट्स, आदि जैसे नाम शामिल हैं। इस दौरान एक प्रेस वार्ता में पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कहा "मैदान के बाहर किस तरह से समय बिताया जाता है, मैं इस काम को भी भली भाँती सीख रहा हूँ, ये पल उस समय से बिलकुल भिन्न हैं जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला करता था"