न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में अक्षर पटेल के प्रदर्शन पर पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

अक्षर पटेल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे
अक्षर पटेल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्‍ट में अक्षर पटेल (Axar Patel) के प्रदर्शन की तारीफ की। 44 साल के अजमल ने ध्‍यान दिलाया कि अक्षर पटेल अच्‍छी लय में नजर आए और अपनी गेंदबाजी में मिश्रण का अच्‍छा उपयोग किया।

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पहली पारी में न्‍यूजीलैंड के पांच बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। पटेल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सईद अजमल ने कहा कि भारतीय स्पिनर ने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की और बल्‍लेबाजों को शॉट्स नहीं खेलने दिए।

अजमल ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'पहली पारी में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी में अच्‍छी लय नजर आई और अगर स्पिनर के दृष्टिकोण से देखें तो उन्‍होंने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई। पटेल ने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की और कड़ी मेहनत की ताकि बल्‍लेबाज शॉट नहीं खेल सके। उनकी गति में अच्‍छा मिश्रण देखने को मिला और उसी के कारण उन्‍होंने सफलता हासिल की। पिछली सीरीज के समान अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और अश्विन ने उनका अच्‍छे से साथ दिया।'

यह छठा मौका था जब पटेल ने एक पारी में चार या ज्‍यादा विकेट लिए थे। अब तक कोई भारतीय गेंदबाज चार बार से ज्‍यादा ऐसा नहीं कर सका है।

श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा ने भारत के पक्ष में मोड़ा मैच: सईद अजमल

टिम साउदी और काइल जेमिसन ने चौथे दिन सुबह के सत्र में मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया था। दोनों ने मिलकर भारत को 51/5 के स्‍कोर पर धकेल दिया था। हालांकि, अश्विन-अय्यर और अय्यर-साहा की अहम साझेदारियों के बल पर मेजबान टीम ने मैच में दमदार वापसी की।

भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्‍य रखा था। अजमल ने श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'एक पल लगा कि भारत मुश्किल में है, लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा ने टीम की दमदार वापसी कराई। दोनों ने भारत के पक्ष में चीजें मोड़ी। अंत में पटेल आए और अच्‍छी बल्‍लेबाजी करके न्‍यूजीलैंड के सामने अच्‍छा स्‍कोर रखा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel