पूर्व कोच ने बताया कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर में से किसे साउथ अफ्रीका में मौका मिलना चाहिए

हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं
हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से किसे मौका मिलना चाहिए। संजय बांगर के मुताबिक इस टूर पर हनुमा विहारी को श्रेयस अय्यर से पहले मौका मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं।

हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उन्हें इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा गया था, ताकि वो वहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकें। वहीं श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए शानदार शतक भी लगा दिया।

मैं श्रेयस अय्यर की बजाय हनुमा विहारी को मौका दूंगा - संजय बांगर

वहीं साउथ अफ्रीका टूर के लिए हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर दोनों को टीम में शामिल किया गया है। स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में बातचीत के दौरान संजय बांगर ने बताया कि हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे में से किसे पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,

अगर श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के बीच च्वॉइस दी जाए तो मैं हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दूंगा क्योंकि उन्होंने उस तरह की सर्विस इंडियन क्रिकेट को दी है। ओवरसीज टेस्ट मैच में वो श्रेयस अय्यर से आगे खेलने के हकदार हैं। मेरे हिसाब से इस वक्त श्रेयस अय्यर का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और ऐसे में वो भी अपनी दावेदारी पेश करते हैं।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 26 दिसंबर से होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट से इस टूर की शुरूआत होगी और इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता