Hindi Cricket News: शाहिद अफरीदी ने खेली विस्फोटक पारी, लगाए 10 चौके और 5 छक्के

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

39 साल की उम्र में भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का विस्फोटक अंदाज जारी है। इसका ताजा उदाहरण ग्लोबल टी20 कनाडा में देखने को मिला, जहां उन्होंने चौको-छक्कों की बरसात करते हुए जबरदस्त पारी खेली। अफरीदी ने ब्रैंप्टन वोल्व्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर का रहा।

ग्लोबल टी20 कनाडा में एडमंटन रॉयल्स और ब्रैंप्टन वोल्व्स के बीच लीग का छठा मैच खेला जा रहा था। ब्रैंप्टन के कप्तान कॉलिन मुनरो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विकेटकीपर बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने सिर्फ 34 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक जबरदस्त शुरूआत दी। हालांकि कॉलिन मुनरो फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन ही बना सके। 97 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने के लिए आए और पूरे मैच का नक्शा ही बदल दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 207 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

एडमंटन रॉयल्स की टीम ने भी लक्ष्य का बखूबी पीछा किया लेकिन निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सके। बल्ले के अलावा शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गौरतलब है कि कनाडा में ग्लोब टी20 लीग चल रहा है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से युवराज सिंह भी इस लीग में भाग ले रहे हैं। वो टोरंटो नेशनल्स के कप्तान हैं और पिछले मुकाबले में ही उन्होंने भी धुंआधार पारी खेली थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता