Hindi Cricket News: शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नए नियमों की आलोचना की

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बीपीएल में लागू किए गए नए नियमों की आलोचना की है। उनका कहना है कि बीपीएल वो प्लेटफॉर्म नहीं है जहां आप किसी खिलाड़ी को तैयार करें। आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई नए नियम लागू किए गए हैं, जिसमें टीम में एक लेग स्पिनर का होना और सभी टीमों को विदेशी कोच रखना अनिवार्य होगा।

शाकिब ने इस बारे में कहा कि लेग स्पिनर को कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए। बीपीएल एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जहां पर आपको एक इंटरनेशनल मैच की तरह परिस्थितियां मिलेंगी। आप वहां पर विदेशी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करेंगे। मेरे हिसाब से एक खिलाड़ी को तैयार करने के लिए ये सही प्लेटफॉर्म नहीं है।

शाकिब ने आगे कहा कि कई सालों से हम अपनी टीम में लेग स्पिनर का चयन नहीं कर सके लेकिन अचानक बीपीएल में सभी टीमों के लिए इसे अनिवार्य बना दिया गया है। मुझे इस फैसले से काफी हैरानी हुई है। हालांकि मुझे लगता है कि बोर्ड ने कुछ सोच-समझकर ही फैसला लिया होगा।

आइए जानते हैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए नए नियम क्या हैं ?

1.सभी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक लेग स्पिनर को शामिल करना होगा।

2. एक ऐसे तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी होगी जो 140 किलोमीटर के ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके।

3.बल्लेबाजी क्रम में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को वरीयता देनी होगी।

4.सभी टीमों को विदेशी कोच ही रखना होगा, साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट भी विदेशी होना चाहिए। स्थानीय कोच असिस्टेंट के रुप में काम कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता