Hindi Cricket News - शोएब अख्तर ने वसीम अकरम के लिए कही बड़ी बात

 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

हर समय क्रिकेट पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बार बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वसीम अकरम उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए बोलते, तो मैं उन्हें जान से मार देता। अख्तर पाकिस्तान के एक टीवी शॉ में बोल रहे थे। वे अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी लोकप्रिय हैं।

अख्तर ने कहा कि 1990 के दशक में अकरम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान को असंभव परिस्थितियों में मैच जिताए हैं। मैच फिक्सिंग के बारे में बोलते हुए अख्तर ने कहा कि अगर यह कप्तान मुझे मैच फिक्सिंग के लिए कहता, तो मैं जान ले लेता। अख्तर हमेशा से मैच फिक्सिंग एक खिलाफ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के छह छक्कों की पूरी कहानी का खुलासा किया

ज्यादातर यह पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर अपनी राय रखता है। उन्होंने शुरूआती समय में अकरम द्वारा गेंदबाजी के दौरान समर्थन मिलने के लिए उनकी सराहना करने के अलावा शुक्रिया अदा भी किया। दोनों खिलाड़ी 2003 वर्ल्ड कप में एक साथ ही खेले थे। उस समय अकरम अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे।

हाल ही में अख्तर ने यह मांग की थी कि कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराकर फंड जुटाया जाना चाहिए। इसके बाद कपिल देव और सुनील गावस्कर आगे आए थे। कपिल देव ने कहा था कि हमें पैसे नहीं चाहिए, जीवन अहम है। हरभजन सिंह ने भी कहा था कि अभी क्रिकेट के बारे में बिलकुल नहीं सोचा जा सकता, फ़िलहाल कोरोना को हराने पर बात होनी चाहिए। शोएब अख्तर यूट्यूब चैनल पर भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बयान अक्सर देते रहते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाडियों के बारे में जिक्र वे करते हैं और अपनी बात बेबाकी से कहते हैे।

Quick Links