भारतीय टीम की धमाकेदार जीत को लेकर शोएब अख्तर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम शायद वो चीज कर दे जिसकी कल्पना भी लोगों ने नहीं की होगी।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना जरूरी था और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। अब अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करती है तो फिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। भारत को इससे पहले लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर शोएब अख्तर का बयान

स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद शोएब अख्तर ने ट्वीट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप अब काफी दिलचस्प हो गया है। ऐसा लग रहा है कि भारत उस चमत्कार की तरफ बढ़ रहा है जो बिल्कुल भी असंभव लग रहा था। अफगानिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी दबाव में होगी। ये उनके लिए एक वर्चुअल क्वार्टरफाइनल की तरह होगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने टीम की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का भी परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। भारतीय टीम को नेट रन रेट बेहतर रखने के लिए ये लक्ष्य 43 गेंदों में हासिल करना था और टीम इंडिया ने यह टार्गेट 39 गेंदों में ही हासिल कर लिया। के एल राहुल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारियां खेली। केएल राहुल ने 19 गेंद में 50 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली।

Quick Links